
चमोली। जिले के सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा नंबर की एक कार आदिबद्री के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई की ओर जा गिरी। गनीमत यह रही कि कार नीचे गिरने से पहले ही सड़क किनारे लगी वायर क्रेट की दीवार में फंसे पत्थरों पर अटक गई, जिससे यात्रियों की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के फरीदाबाद से औली घूमने गई थी। वापसी के दौरान आदिबद्री क्षेत्र में संकरी और घुमावदार सड़क पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन सड़क से फिसल गया। घटना के समय कार में चार यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित पाए गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। कर्णप्रयाग से क्रेन मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद कार को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा इंतजाम और सतर्कता की सख्त जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।




