
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए नए साल से पहले रोजगार की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो महत्वपूर्ण भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर शुरू हो रही है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिष्ठान में समूह-ग के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के कुल 11 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को 20 से 29 जनवरी के बीच आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर भी प्रदान किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।
इसके अलावा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के तीन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए 27 जनवरी से पांच फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करानी होगी।
वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22 जून को आयोजित की गई थी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापजोख 20 से 22 नवंबर के बीच कराई गई और अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 26 नवंबर से एक दिसंबर तक चली। सभी चरण पूरे होने के बाद आयोग ने अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है और चयनित 120 अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी गई है।
नए साल की शुरुआत में इन भर्तियों और चयन परिणामों से प्रदेश के हजारों युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर मिलने की उम्मीद जगी है। आयोग की ओर से जारी समयसीमा और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।





