
नैनीताल : कैंची धाम दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की यात्रा गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। पीलीभीत से आ रही सैलानियों से भरी स्कॉर्पियो भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही सीधे खाई में समा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में कुल आठ लोग वाहन में सवार थे। घायलों में ऋषि पटेल (7), स्वाति (20), अक्षय (20), ज्योति (25), करन (25), राहुल पटेल (35), गंगा देवी (56), बृजेश कुमारी (26) और नैंसी गंगवार (24) शामिल थीं। इनमें से गंगा देवी, बृजेश कुमारी और नैंसी गंगवार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
सीएचसी भवाली के चिकित्सक रमेश कुमार ने बताया कि शेष पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं कैंची धाम क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थिति और सुरक्षित ड्राइविंग की जरूरत को उजागर करता है। श्रद्धालु आस्था के साथ यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन ऐसे हादसे प्रशासन और यात्रियों दोनों के लिए चेतावनी हैं कि पहाड़ी मार्गों पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।




