
लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम सेक्टर आई स्थित यशोदापुरम कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की घर में घुसकर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ जब सामने रहने वाली उर्मिला मौर्य ने घर का गेट खुला देखा और आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से अंदर जाकर देखा। कमरे के फर्श पर कंबल से ढका हुआ नीलिमा का शव देखते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
नीलिमा श्रीवास्तव अकेले रहती थीं। पति और बेटे के निधन के बाद उनकी देखरेख तीन बहनों और भाई प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा की जाती थी। मंगलवार शाम वह अपनी बहन पूनम और बहनोई सुभाष नैथानी के साथ बाहर घूमकर रात करीब 10 बजे लौटी थीं। इसके बाद वह घर पर अकेली थीं। सुबह उनके घर का दरवाजा खुला देखकर पड़ोसी जब अंदर पहुंचे तो बेडरूम और अन्य कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला और दूसरे कमरे में उनका शव पड़ा था। गले पर चोट के गहरे निशान स्पष्ट तौर पर संघर्ष और गला घोंटकर हत्या की आशंका को मजबूत करते हैं।
जानकीपुरम पुलिस, एडीसीपी नॉर्थ गोपी नाथ सैनी, एसीपी अलीगंज अरीब खान और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। नीलिमा के भाई प्रदीप ने हत्या का केस दर्ज कराया है। हालांकि परिवार ने सामान गायब होने की बात कही, लेकिन तहरीर में लूट का विवरण दर्ज नहीं कराया गया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज मामले में बड़ा सुराग साबित हुआ। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति शॉल लपेटकर नीलिमा के घर में घुसता दिखा और लगभग ढाई बजे चुपचाप निकलते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। चेहरा ढका होने के कारण पहचान मुश्किल है, लेकिन पुलिस को कई फुटेज मिले हैं और संदिग्ध की तलाश तेज कर दी गई है।
जांच में यह भी पता चला कि रोज दोपहर नीलिमा के घर एक टिफिन वाला भोजन देने आता था। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। साथ ही यह आशंका भी जताई जा रही है कि हत्या में किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो नीलिमा को जानता था और घर आने-जाने में सहज था। कमरे में बिखरी चीजें और पूरे घर की हालात संकेत देते हैं कि लूटपाट के दौरान ही उनकी हत्या की गई।
घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले के लोग घर के बाहर जमा हो गए। पड़ोसी बताते हैं कि नीलिमा बेहद खुशमिजाज थीं और रोज सुबह चबूतरे पर बैठकर सबके साथ बातचीत करती थीं। उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था, इसलिए हत्या की खबर ने इलाके में भय और अफसोस का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस अभी हर बिंदु पर जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि फुटेज में दिखे संदिग्ध तक जल्द पहुंचकर मामले का खुलासा किया जा सकेगा।






