
देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने आबकारी नीति में बड़े संशोधन करते हुए 15 दिसंबर से राज्य में शराब की कीमतों में भारी बढ़ोतरी लागू करने का निर्णय लिया है। आबकारी आयुक्त अनुप्रिया पाल के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2025–26 की नीति में एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) फिर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके कारण राज्य में सभी प्रकार की शराब के दाम बढ़ जाएंगे। इस बढ़ोतरी का असर सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा और कीमतें प्रति बोतल 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बढ़ने जा रही हैं।
सरकार का यह निर्णय आबकारी विभाग के उस पिछले फैसले को उलट देता है, जिसमें उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एक्साइज ड्यूटी से वैट हटाया गया था। विभाग का तर्क था कि पड़ोसी राज्यों में यह टैक्स नहीं लगता, जिसका असर प्रतिस्पर्धा और अवैध शराब की तस्करी रोकने पर पड़ता है। लेकिन राज्य के वित्त विभाग ने इस कदम पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। वित्त विभाग की आपत्ति के चलते अब नीति में नया संशोधन करते हुए वैट को फिर से लागू किया जा रहा है।
नए आदेशों के अनुसार, कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 10 रुपये और बोतल पर 40 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि विदेश से आयातित अंग्रेजी शराब की बोतलें 100 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। आबकारी विभाग को नई दरें लागू करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है, ताकि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जा सकें।
यह भी उल्लेखनीय है कि हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों की तुलना में पहले से ही उत्तराखंड में शराब की कीमतें अधिक हैं। ऐसे में वैट लागू होने के बाद शराब और महंगी हो जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है।




