
हल्द्वानी। प्रसिद्ध यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी ने अपनी शादी से पहले पुलिस सुरक्षा की मांग की है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया तंत्र दोनों सक्रिय हो गए हैं। हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी कुछ ही दिनों में अवंतिका भट्ट के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। सुरक्षा को लेकर परिवार की चिंता बढ़ने के बाद बीते दिनों दोनों पक्षों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विवाह स्थल और समारोह से संबंधित अधिकांश जानकारी गोपनीय रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि समारोह में केवल करीब 20 लोग ही शामिल होंगे। पुलिस ने विवाह स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी कर ली है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।
गौरतलब है कि सितंबर महीने में सौरभ जोशी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम भी सामने आया था। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार और प्रशासन दोनों सतर्क हैं। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामला हाई सिक्योरिटी श्रेणी का है और पुलिस आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार काम कर रही है।




