
कानपुर। हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में छात्रा से अभद्र टिप्पणी करने और उसका पीछा करते हुए गांव तक पहुंचने वाले दो युवकों के साथ ग्रामीणों ने कड़ा व्यवहार किया। स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही 17 वर्षीय इंटर कॉलेज की छात्रा ने जैसे ही अपने गांव पहुंचकर चाचा को घटना की जानकारी दी, ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की गई और सजा के तौर पर उनके बाल भी काट दिए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
इसी बीच माधौगंज थाने के उपनिरीक्षक शुभम सिंह, जो एक अन्य मामले की विवेचना के सिलसिले में वहां से गुजर रहे थे, विवाद देखकर तुरंत रुके और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ छात्रा पर फब्तियां कसने और पीछा करने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नीची मगरौली गांव निवासी संजय और रवि के रूप में हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केवल आरोपियों पर ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की है। बाल काटने और पिटाई करने में शामिल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती और दोनों पक्षों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।







