
हल्द्वानी। शहर में नकली और खराब खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर एक गंभीर मामले ने प्रशासन का ध्यान खींचा है। हल्द्वानी निवासी सीमा खंडूजा द्वारा खरीदे गए आटे में घुन और कीड़े मिलने की शिकायत के बाद मंडलायुक्त दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला द्वारा प्रस्तुत आटे के सैंपल को आयुक्त ने मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया और दुकान के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने के निर्देश भी जारी किए।
सीमा खंडूजा ने बताया कि उन्होंने चार नवंबर को नैनीताल रोड स्थित एसबीआई के पास लालता प्रसाद–बसंत कुमार की राशन दुकान से आटा खरीदा था। उनके अनुसार, इस आटे की रोटियां खाने के बाद उन्हें और उनके पति को पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई। बाद में 12 नवंबर को जब उन्होंने आटा छाना तो उसमें बड़ी मात्रा में घुन और कीड़े मिले। परेशान होकर उन्होंने उपभोक्ता फोरम में वाद भी दायर किया और बुधवार को आयुक्त को स्वयं आटा दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की।
महिला की शिकायत देखते ही आयुक्त दीपक रावत ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश जारी किए कि मामले की विस्तृत जांच की जाए। उन्होंने कहा कि दुकान से आटे का पुनः सैंपल लिया जाए, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाए और यह भी देखा जाए कि दुकान में किस ब्रांड का आटा बेचा जा रहा था।
दुकानदार की ओर से स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि उनकी चक्की कुछ समय से खराब पड़ी है और वे दूसरी कंपनी का पैक्ड आटा बेच रहे हैं। हालांकि, आयुक्त इस सफाई से सहमत नहीं हुए और निर्देश दिया कि मामला खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जांचा जाए ताकि यह पता लग सके कि खराबी किस स्तर पर हुई और उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ के लिए जिम्मेदार कौन है।
मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि दोष साबित होता है तो दुकान स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




