
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकंदराबाद इलाके में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें नकाबपोश चार बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को बंधक बनाकर उसकी दुकान और घर दोनों जगहों पर लूटपाट की। वारदात इतनी तेजी और योजनाबद्ध तरीके से हुई कि पीड़ित व्यापारी और उनके परिजन कुछ ही मिनटों में बदमाशों के सामने असहाय हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात तक इलाके में खोजबीन की जाती रही और अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेते रहे।
अमेठी के ग्राम मडेरा निवासी और सिकंदराबाद में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यापारी विकास शर्मा ने बताया कि वह शनिवार देर शाम अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी अचानक चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और बिना कुछ कहे उन्हें पकड़कर बंधक बना लिया। इतने में बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और दुकान में रखी 1.27 लाख रुपये की नकदी उठा ली। वारदात को अंजाम देने का तरीका देखकर साफ था कि बदमाश दुकान की संरचना और प्रवेश-निकलने के रास्तों से अच्छी तरह परिचित थे।
दुकान से नकदी लूटने के बाद बदमाश विकास शर्मा को दबाव और धमकी देते हुए उनके घर ले गए, जो दुकान के पास ही स्थित है। घर पहुंचते ही बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को भी बंधक बना लिया। बच्चों और महिलाओं को धमकाकर उन्होंने अलमारी और अन्य सुरक्षित स्थानों में रखे कीमती जेवरात निकलवाए। विकास शर्मा के मुताबिक, करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बदमाश लूटकर ले गए। पूरी वारदात कुछ ही देर में पूरी हो गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
डरे और असहाय परिवार ने बदमाशों के भागते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही नीमगांव थाना पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द लूटकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने इलाके में चेकिंग बढ़ा दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी भय और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से बदमाश खुलेआम दुकान और मकान दोनों जगहों पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, उससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।






