
बरेली। बारादरी पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20.80 किलो डोडा छिलका बरामद किया, जिसे वे पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी फरीदपुर थाना क्षेत्र से बाइक पर निकलकर बरखेड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दिव्यानी लान के पास बारादरी थाना पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव की मौजूदगी में की गई तलाशी में उनके पास भारी मात्रा में डोडा छिलका मिला।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान फरीदपुर क्षेत्र के गांव तुमडिया निवासी वीरपाल और गोविंदापुर निवासी वीरेंद्र के रूप में बताई। जानकारी में सामने आया कि वीरपाल ने यह डोडा बदायूं क्षेत्र के कुछ किसानों से खरीदकर इकट्ठा किया था, जिसे वह आगे बेचने जा रहा था। इससे पहले कि माल गंतव्य तक पहुंचता, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करी पर महत्वपूर्ण प्रहार माना जा रहा है।







