
देहरादून। चकराता ब्लॉक के खरोड़ा गांव की एक महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए भालू के हमले से अपनी जान बचाई। फकीरी देवी नाम की यह महिला गुरुवार को छानीधार के पास अपने पशुओं के लिए चारापत्ती काट रही थीं। इसी दौरान अचानक एक भालू झाड़ियों से निकलकर उस पर टूट पड़ा और पंजों से वार करने लगा।
अचानक हुए इस हमले के बावजूद फकीरी देवी घबराईं नहीं। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पकड़ी दरांती से भालू पर वार करना शुरू कर दिया। महिला के प्रतिरोध और लगातार किए जा रहे प्रहारों से घबराकर भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। संघर्ष के दौरान महिला घायल हो गईं, लेकिन उनकी हिम्मत ने उनकी जान बचा ली।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण — ग्यारू दत्त डिमरी, सहजराम डिमरी, सजीत डिमरी आदि मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सीएचसी चकराता ले गए। उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा और एआरवी लगाने के बाद महिला को छुट्टी दे दी।
ग्रामीणों के अनुसार फकीरी देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है और वे खेती-बाड़ी तथा पशुपालन कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। उनके साहस और धैर्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।





