
देहरादून| शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही राजधानी देहरादून में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा असर टमाटर और आलू के दामों पर पड़ा है। केवल दो दिनों में ही टमाटर की कीमत 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है, जबकि आलू के दाम में भी पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे आम लोगों के रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है।
राजधानी के सब्जी बाजारों में अब टमाटर 30 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। इसी तरह आलू 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रति किलो हो गया है। व्यापारियों के अनुसार, सहालग (शादी-विवाह) के मौसम में टमाटर और अन्य सब्जियों की मांग अचानक बढ़ गई है, जिसके कारण कीमतों में यह तेजी आई है।
स्थानीय व्यापारी तसलीम अहमद के मुताबिक, शादी समारोहों में भोजन की अधिक मांग के चलते सब्जियों की खपत कई गुना बढ़ जाती है। वहीं, आलू की नई फसल देरी से आने के कारण इसकी सप्लाई कम है, जिससे कीमतों पर और दबाव बढ़ा है।
टमाटर और आलू के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी हैं — भिंडी 60 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो और मटर 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है। लगातार बढ़ती कीमतों ने गृहिणियों की परेशानी बढ़ा दी है और लोगों के दैनिक खर्च पर भी असर पड़ा है।
शहर के कई इलाकों में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले हफ्ते में अगर मांग यूं ही बनी रही तो सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं। दूसरी ओर, उपभोक्ताओं ने सरकार और प्रशासन से दामों पर नियंत्रण और बाजार में निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि त्योहार और शादी के मौसम में आम जनता को राहत मिल सके।




