
उत्तरकाशी। लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मानपुर निवासी 42 वर्षीय रेखा मेहर पत्नी कीर्ति मेहर अपने घर के आंगन में धूप सेंक रही थीं, तभी उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रही एक बुलेरो कार अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन तेज रफ्तार में घर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए भीतर घुसा और महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजन व ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन अक्सर खतरा बनते हैं और सड़क किनारे बने घरों के लिए जोखिम बढ़ा देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।




