
देहरादून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस ऐतिहासिक जीत में उत्तराखंड की बेटी और टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन पर बधाई दी और राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह राणा से बातचीत के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर न केवल भारतीय टीम को गौरवान्वित किया है, बल्कि उत्तराखंड का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा की सफलता राज्य के युवाओं, खासकर युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो खेलों के माध्यम से नई ऊंचाइयों को छूना चाहती हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, खेल संसाधनों के विस्तार और खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए ठोस नीतियां बना रही है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्नेह राणा आने वाले टूर्नामेंटों में भी अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करती रहेंगी और उत्तराखंड की नई पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।




