
ऋषिकेश। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बुधवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब भूतनाथ मंदिर गेट के पास खड़ी एक कार अचानक ढलान की ओर लुढ़कने लगी। कार में उस समय एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चे सवार थे। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है, जब उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक दिल्ली के कुछ लोगों के साथ भूतनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। वाहन चालक ने कार को मंदिर गेट के समीप सड़क किनारे ढलान पर खड़ा कर दिया था। लेकिन जैसे ही वह थोड़ी दूर घूमने के लिए गया, कार अचानक ढलान की ओर लुढ़कने लगी और खाई की दिशा में तेजी से बढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बेकाबू होकर खाई की ओर जा रही थी, तभी किस्मत ने साथ दिया और वाहन एक पेड़ से टकराकर वहीं अटक गया। यह टक्कर इतनी महत्वपूर्ण साबित हुई कि वाहन खाई में गिरने से पहले ही रुक गया और अंदर बैठे लोगों की जान बच गई। कार में सवार बुजुर्ग महिला और दोनों मासूम बच्चे डर से सहम गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर मदद की और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक, वाहन में बैठे मासूम बच्चों में से एक ने खेल-खेल में गियर से छेड़छाड़ कर दी थी, जिससे वाहन धीरे-धीरे ढलान की ओर बढ़ गया और यह हादसा होते-होते बचा। घटना की सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला। इस हादसे ने आसपास मौजूद लोगों को भी डरा दिया, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूतनाथ मंदिर के आसपास सड़क किनारे ढलान बहुत तीव्र है और यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं होते-होते बची हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यह घटना इस बात की भी याद दिलाती है कि पहाड़ी इलाकों में वाहन खड़ा करते समय ब्रेक और गियर दोनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।




