
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में मौके पर छह लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान प्राण गंवा दिए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
सोमवार रात घर लौटते समय उनकी कार कल्याणी नदी पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या अज्ञात) ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री उसमें फंस गए। हादसे में प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), पुत्र कृष्णा (15), चालक श्रीकांत (40) और उनके परिचित महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इंद्रकुमार मिश्र (50) और विष्णु नाग (15) को लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां देर रात दोनों ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिनमें दो शवों का पोस्टमार्टम लखनऊ में और बाकी छह का बाराबंकी में किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज गति से आ रहा था कि चालक ब्रेक लगाने के बावजूद वाहन को रोक नहीं सका और टक्कर के बाद ट्रक कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाना पड़ा। मौके पर कुछ देर तक अफरातफरी और सन्नाटा दोनों माहौल में एक साथ महसूस हुआ। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत होता है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे फतेहपुर कस्बे को शोक में डुबो दिया है। रस्तोगी परिवार कस्बे में एक सम्मानित परिवार माना जाता था। पिता, मां और दोनों बेटों की एक साथ मौत की खबर से परिवार के अन्य सदस्य बेसुध हो गए। देर रात तक लोगों का उनके घर पर तांता लगा रहा, और पूरे इलाके में मातम पसरा रहा।
मृतकों की सूची:
- प्रदीप रस्तोगी (55)
- माधुरी रस्तोगी (52)
- नितिन रस्तोगी (35)
- कृष्णा रस्तोगी (15)
- श्रीकांत (40)
- महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45)
- इंद्रकुमार मिश्र (50)
- विष्णु नाग (15)
यह हादसा एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के सवाल खड़े कर गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







