जैसलमेर ( राजस्थान) जिले में आज मंगलवार दोपहर को एक भयंकर दुर्घटना घट गई। जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत कम से कम 10 -15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास, जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर हुई।
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, बस रोजाना की तरह दोपहर 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक या यात्री कुछ समझ पाते, आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
कई लोग जान बचाने के लिये चलती बस से कूद गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व अधिकारियों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर जाकर स्थित को सम्भाल लिया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच आसपास के ग्रामीण भी घायलों को बचाने में जुट गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।