
बरेली | सोशल मीडिया आज के दौर में जहां एक ओर रिश्ते जोड़ने का जरिया बन गया है, वहीं दूसरी ओर यह अपराधियों के लिए भी एक आसान माध्यम बन गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से। यहां के आलमपुर गजरौला निवासी फारुख नाम के युवक पर आरोप है कि उसने झारखंड के पलामू जिले की एक युवती को फेसबुक के जरिये प्रेमजाल में फंसाया।
जानकारी के अनुसार, झारखंड के पाटन थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2015 में झारखंड के ही एक युवक से की गई थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन होने के कारण युवती अपने मायके में रहने लगी। इसी दौरान उसका संपर्क फेसबुक के जरिये फारुख नामक युवक से हुआ। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने युवती को प्रेम व शादी के झांसे में ले लिया।
शादी का झांसा देकर बुलाया बरेली
शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को फारुख ने उनकी बेटी को झारखंड से बरेली बुलाया। युवती घर से यह कहकर निकली कि वह अपनी एक सहेली से मिलने जा रही है, लेकिन वह इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास जीरो प्वाइंट पर बस से उतरी, जहां फारुख पहले से उसका इंतजार कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, फारुख ने युवती को शादी का भरोसा दिलाया और उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद युवती ने परिवार से संपर्क बंद कर दिया। जब बेटी कई दिनों तक घर नहीं लौटी तो पिता को शक हुआ और उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर बरेली पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाने में दर्ज हुआ मामला, जांच शुरू
बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी फारुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक और युवती पिछले कुछ महीनों से नियमित रूप से फेसबुक व व्हाट्सएप पर बातचीत कर रहे थे। युवक ने खुद को अविवाहित बताया और युवती से विवाह का वादा किया था।
सोशल मीडिया से बढ़ रहे ऐसे मामले
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिये ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जहां युवक युवतियों को शादी या प्रेम के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल सामाजिक या धार्मिक मामला नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा और व्यक्तिगत सतर्कता का भी सवाल है।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से बातचीत या संपर्क पर सतर्क रहें।