
वाराणसी। शहर के भेलुपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। शंकरधाम कॉलोनी स्थित एक हॉस्टल में रह रही 18 वर्षीय छात्रा खुशी सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। शनिवार दोपहर जब छात्रा लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो हॉस्टल की अन्य छात्राओं को संदेह हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर जब दरवाजा खोला गया, तो बाथरूम में गमछे के सहारे खुशी का शव लटका मिला।
सूचना मिलते ही भेलुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि मृतका के मोबाइल फोन और डायरी की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
खुशी सिंह यहां कोचिंग कर रही थी और कुछ महीने पहले ही हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, जो अयोध्या से वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, और यह भी देखा जा रहा है कि छात्रा पर किसी तरह का मानसिक या सामाजिक दबाव तो नहीं था।
इस घटना से हॉस्टल में दहशत का माहौल है, वहीं इलाके के लोगों में भी गहरा आक्रोश और दुख देखने को मिला।