
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली इस बार और भी खुशियां लेकर आ सकती है। राज्य सरकार कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा देने की तैयारी में है। वित्त विभाग ने इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है और संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी बढ़ाएगी डीए
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए वृद्धि का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी राज्य कर्मचारियों को समान दर से डीए देने की तैयारी कर रही है, ताकि उन्हें केंद्र के समान लाभ मिल सके।
वित्त विभाग ने शुरू की फाइल प्रक्रिया
वित्त विभाग के अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि बोनस और डीए देने की प्रक्रिया शासन स्तर पर शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुमोदन के लिए भेजेगा, जिसके बाद दीपावली से पहले निर्णय की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
राज्य कर्मचारी परिषद ने रखी मांग
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस और डीए दोनों की घोषणा की जाए, ताकि महंगाई के दौर में उन्हें आर्थिक राहत मिल सके। परिषद का कहना है कि सरकार का यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला होगा और प्रशासनिक तंत्र में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा।
सरकार का रुख सकारात्मक
सूत्रों के अनुसार, सरकार बोनस और डीए दोनों मामलों में सकारात्मक रुख रखे हुए है। वित्तीय स्थिति का आकलन किया जा रहा है, ताकि भुगतान समय पर किया जा सके। बताया जा रहा है कि इस बार सरकार कम से कम 8,000 रुपये तक का बोनस और तीन प्रतिशत डीए वृद्धि एक साथ लागू करने का निर्णय ले सकती है।
मुख्यमंत्री धामी की नीति — कर्मचारियों को समय पर राहत
मुख्यमंत्री धामी ने कई मौकों पर कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। वेतन, पेंशन और भत्तों के मामले में सरकार हमेशा संवेदनशील रही है।
“कर्मचारी शासन की रीढ़ हैं। उनकी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है,” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
संभावना
अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा, तो राज्य सरकार दीपावली से पहले ही कर्मचारियों को दोहरी सौगात दे सकती है — बढ़ा हुआ डीए और बोनस। इससे लगभग 1.6 लाख राज्यकर्मी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। यह फैसला न केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरा होगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी त्योहारी सीजन के दौरान नई रौनक लाएगा।