
हल्द्वानी | हल्द्वानी में सोमवार देर रात एक लॉज में मचे हंगामे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। वार्ड-तीन के वेलेजली लॉज में एक युवक और तीन युवतियों के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने चारों को पकड़कर पिटाई कर दी, जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
देर रात मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर तीन के वेलेजली लॉज में सोमवार रात करीब 11 बजे के बाद कुछ स्थानीय लोगों को संदिग्ध गतिविधियों की भनक लगी। उन्होंने लॉज के भीतर जाकर जांच की तो एक कमरे में एक युवक और तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया। घटना की जानकारी फैलते ही मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए और मौके पर हंगामा शुरू हो गया।
देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। लोगों ने चारों की पिटाई कर दी और युवक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और महिला पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों को भीड़ से छुड़ाकर थाने पहुंचाया।
आरोपी युवक तसलीम बाइक मैकेनिक निकला
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक का नाम तसलीम है, जो पेशे से बाइक मैकेनिक है और वार्ड में ही एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के घर में किराये पर रहता है। बताया गया कि वह देर रात तीन युवतियों को अपने किराये के कमरे में लेकर गया था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक की हरकतों को लेकर पहले भी कुछ संदेह था, लेकिन सोमवार को यह सब रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इससे इलाके में आक्रोश फैल गया और मामला तेजी से तनावपूर्ण हो गया।
तीनों युवतियां अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई तीनों युवतियों में से दो गौलापार क्षेत्र की रहने वाली हैं, जबकि एक युवती हल्द्वानी शहर की निवासी है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे युवक से पहले से परिचित थीं और उसकी कॉल पर वहां पहुंची थीं। हालांकि, पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है कि कहीं युवतियों को बहला-फुसलाकर तो नहीं बुलाया गया था।
मुकदमा दर्ज, युवक गिरफ्तार
मामले में स्थानीय पार्षद धर्मवीर डेविड ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया, “रात को सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। युवक तसलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच संवेदनशीलता के साथ की जा रही है।”
गायब मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों की जांच
पुलिस अब आरोपी और युवतियों के मोबाइल फोन, चैट और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना की पृष्ठभूमि क्या थी। यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस प्रकरण में किसी और की भूमिका थी या नहीं।
भीड़ के उग्र होने से बढ़ा तनाव
घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई थी। कुछ लोगों ने आरोपी के समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ भी कीं, जिसे देखते हुए पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त फोर्स तैनात की और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें।
पुलिस की अपील और आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और कानूनी तरीके से की जा रही है। अगर जांच में जबरन संबंध या किसी प्रकार की अवैध गतिविधि के प्रमाण मिलते हैं तो आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराएं लगाई जाएंगी।
इसके साथ ही, प्रशासन ने लॉज संचालक से भी जवाब मांगा है कि बिना उचित पहचान और रजिस्ट्रेशन के चार लोगों को एक साथ ठहरने की अनुमति कैसे दी गई। लॉज मालिक के खिलाफ भी धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
माहौल शांत, पुलिस की सख्त निगरानी
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और माहौल फिलहाल शांत बताया जा रहा है। पुलिस क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बन सके।