
देहरादून | पर्यटन विभाग ने राज्यभर में 500 नेचर गाइड तैयार करने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और पर्यटकों को वादियों, अनछुए स्थलों, जैव विविधता और पक्षी जीवन की सही जानकारी देना है। अल्मोड़ा जिले के बिन्सर से नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति संरक्षण और पर्यटन से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।
15 दिन के प्रशिक्षण के बाद पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल परीक्षा आयोजित करेगी। सफल उम्मीदवारों को केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त नेचर गाइड प्रमाणपत्र मिलेगा।
पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि प्रशिक्षण निःशुल्क है। विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से स्थानीय युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की खूबियों से और बेहतर ढंग से रूबरू हो सकेंगे।