
कासगंज | कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में बुधवार शाम एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई। नवाबगंज नगरिया गांव निवासी राजकुमार (35) पुत्र राजेंद्र प्रसाद को उनके ही गांव के कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात का कारण पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।
हत्या के बाद गांव में तनाव
घटना के समय राजकुमार अपने साथी टिंकू के साथ उधार दिए गए रुपये लेने के लिए बाजार पहुंचे थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों असलम, शमशुल उर्फ शुल्ला और इरशाद उर्फ बंदर से विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। राजकुमार को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टिंकू का उपचार चल रहा है।
हत्या की घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर दिया। डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि आरोपी पटियाली से उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढ़ी गंगा पुलिया के पास मौजूद हैं। सिकंदरपुर वैश्य, पटियाली, एसओजी और सर्विलांस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की।
पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। जबावी कार्रवाई में दो आरोपी असलम और शमशुल पैर में गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपियों और मृतक के बीच का विवाद
सूत्रों के अनुसार, राजकुमार ने आरोपियों को कुछ समय पहले 10 हजार रुपये उधार दिए थे। बुधवार शाम रुपये लेने गए तो विवाद बढ़ गया और हत्या की वारदात अंजाम पाया।
सुबह फिर से रोड जाम
हत्या के अगले दिन भी गांव में तनाव जारी रहा। आक्रोशित लोग सुबह फिर से रोड पर जाम लगाकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवकों ने जाकर लोगों को समझाकर शांत कराया। रोड जाम लगभग दो घंटे तक चला।
परिवार का मातम
राजकुमार की पत्नी बबिता की हालत बेहद खराब है। रोते-रोते वह बेहोश हो गई और परिवार की महिलाएं उसे संभालती रहीं। पूरे परिवार में शोक का माहौल है।