
देहरादून (उत्तराखंड): इंदिरा नगर स्थित चैतन्य स्कूल में दोपहर छुट्टी होने से पूर्व आग लग गई। यह गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आज स्कूल खुला हुआ था। स्कूल की छुट्टी होने से कुछ ही देर पूर्व किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे बच्चों व स्टाफ मेंअफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
मौके पर दून फायर स्टेशन के साथ ही ओएनजीसी से भी आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड के कर्मचारी पहुंच गए। मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया।
पता चला है कि आग स्कूल के एक्टिविटी रूम में लगी थी। आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही सभी बच्चे क्लास रूम से बाहर आ चुके थे। सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी है इस पर गहनता से जांच चल रही है।