
देहरादून | उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश जनजीवन पर कहर बनकर टूटी है। केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है, वहीं यमुनोत्री मार्ग पर सड़क धंसने से दर्जनों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। श्रीनगर गढ़वाल के कई इलाकों में घरों तक पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
श्रीनगर के भक्तियाना क्षेत्र में देर रात हुई तेज बारिश ने घरों में पानी भर दिया, जबकि यमुनोत्री की फूलचट्टी सड़क धंसने से आवाजाही ठप हो गई है। गौरीकुंड से आगे मार्ग बंद होने के चलते केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को लौटना पड़ा है।
इसी बीच कारगिल विजय दिवस पर एक भावुक करने वाली खबर सामने आई। 1999 में कारगिल में शहीद हुए नरपाल सिंह के परिवार को मिली 5 बीघा जमीन 2013 की आपदा में सौंग नदी में बह गई। शहीद के बुज़ुर्ग माता-पिता की अंतिम इच्छा है कि रामनगर डांडा (थानो) में उनके बेटे के नाम पर एक “शहीद द्वार” बनाया जाए और सरकार उन्हें जमीन का विकल्प दे।
शहीद का बेटा रमन आज अपने पिता की ही बटालियन (18 गढ़वाल) में देश सेवा कर रहा है। परिवार आज भी सरकार से न्याय की आस लगाए बैठा है।