
रुड़की। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गंगनहर पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी शुक्रवार को सालियर क्षेत्र में विवेकानंद कॉलेज के रास्ते पर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिजवान निवासी बंदा रोड माहिग्रान और सलमान उर्फ लाखा निवासी रामपुर, थाना कोतवाली गंगनहर के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर उनके पास से 32 बोर का पिस्टल, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे मेरठ निवासी साजिद से अवैध हथियार खरीदते थे और अब तक कई लोगों को असलहे बेच चुके हैं। उन्होंने शहर और ग्रामीण इलाकों के कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर असलहा तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।