
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं।
चमोली में सरकारी व अर्द्धसरकारी स्कूलों की छुट्टी
चमोली जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पिटकुल की 66 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से ज्योतिर्मठ में विद्युत आपूर्ति भी बाधित है।
बारिश से बंद हुए दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 50 सड़कें
भारी बारिश के कारण प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 50 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक स्थिति निम्न प्रकार है:
प्रभावित मार्ग और जिले:
- देहरादून:
- विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग (लखवाड़ बैंड, किमी 26 पर मलबा)
- 3 ग्रामीण सड़कें बंद
- उत्तरकाशी:
- ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (औजरी में बंद)
- 1 राज्य मार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें बंद
- रुद्रप्रयाग:
- 3 ग्रामीण सड़कें बंद
- नैनीताल:
- काठगोदाम-हैडाखान राज्य मार्ग बंद
- चमोली:
- 13 ग्रामीण सड़कें बंद
- पिथौरागढ़:
- 7 ग्रामीण सड़कें बंद
- बागेश्वर:
- 4 ग्रामीण सड़कें बंद
- पौड़ी:
- 3 ग्रामीण सड़कें बंद
- टिहरी:
- 2 ग्रामीण सड़कें बंद
नदियां उफान पर, प्रशासन सतर्क
राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। संवेदनशील इलाकों में एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी और सड़क बंद होने की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है।