देहरादून : उत्तराखंड STF ने एक एसे साइबर अपराधी चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है जिसने चीन के साइबर माफिया के साथ मिलकर देशभर के नागरिकों से 750 करोड़ रुपये ठग लिए और किसी को हवा तक ना लग पाई।
मिली जानकारी के अनुसार इसका नाम है अभिषेक अग्रवाल, जो पेशे से CA है और लोगों को फर्जी लोन ऐप्स के ज़रिए बेवक़ूफ़ बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड था। लोगों को सस्ते लोन दिलाने का लालच देकर फर्जी एपस इंस्टाल करवाता था और भी कई तरह से ब्लैक मेल करके फर्जी रूप से रुपये वसूलता था। बदनामी के डर से लोग पैसा ट्रांसफर कर देते थे। यह सारा रुपया चीनी बैंकों में जमा हो जाता था।
यह जालसाज 35 से ज्यादा शेल कंपनियां चला रहा
मोबाइल का एक्सेस लेकर गैलरी, कॉन्टैक्ट्स चुराए जाते थे।





