
चमोली – उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। चमोली जिले के कपीरी पट्टी स्थित कनखुल मल्ला गांव में बारिश के चलते एक विशाल चट्टान मकान की छत पर आ गिरी, जिससे मकान को भीतरी और बाहरी हिस्से में भारी क्षति पहुंची। हादसे के वक्त घर में मौजूद पुष्कर सिंह बिष्ट का परिवार किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बारिश के कारण लगातार भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी बंद
घटना के साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है। उमटा क्षेत्र के पास भारी मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे बदरीनाथ धाम की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग के रूप में लोगों को देवतोली-सिवाई होते हुए बदरीनाथ सहित अन्य गंतव्यों तक पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल भारी मशीनरी की मदद से हाईवे से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा पर असर
लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर सड़कें बंद हैं, जिससे चारधाम यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। खासतौर पर बदरीनाथ और यमुनोत्री मार्गों पर आवाजाही में बाधा आई है।