
नैनीताल : 14 और 15 जून को कैंचीधाम मेले के लिए भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार किया है। बाहरी दोपहिया वाहनों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोक दिया जाएगा, जहां से श्रद्धालु शटल सेवा से कैंचीधाम जाएंगे।
शटल सेवा कहां से चलेगी
हल्द्वानी, काठगोदाम, नैनीताल, भवाली, भीमताल, गरमपानी, खैरना और कालाढूंगी से कैंचीधाम तक शटल सेवा संचालित की जाएगी।
शटल का रंग कोड
हल्द्वानी-काठगोदाम: गुलाबी
भीमताल: हरा
भवाली: पीला
नैनीताल: नीला
वाहन व्यवस्था
हल्द्वानी-काठगोदाम: 100 बस, 25 मैक्स
भवाली: 20 बस, 80 मैक्स
भीमताल: 40 बस, 50 मैक्स
नैनीताल: 10 बस, 20 मैक्स
कुल 500 से अधिक वाहन शटल के रूप में चलेंगे।
किराया (एक तरफ)
हल्द्वानी से: बस ₹150, मैक्स ₹200
भीमताल से: ₹100
भवाली से: ₹50
15 प्रमुख पार्किंग स्थल
कैंचीधाम
पनीराम ढाबा
भवाली पुराना रोडवेज स्टेशन
नैनीबैंड रोड पार्किंग
सेनिटोरियम-भवाली रातीघाट
फरसौली परिवहन निगम
विकास भवन पार्किंग
भवाली मस्जिद पुलिस बैरियर
नगर पालिका मैदान भवाली
खैरना मंडी
कैंची प्राइवेट पार्किंग
प्लांटिस पार्किंग
जलसंस्थान कैंपस भवाली
भवाली-श्यामखेत-घोड़ाखाल मार्ग
भवाली बाईपास डंपिंग जोन
अन्य सुविधाएं
पेयजल टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, लाइटिंग और सफाई कर्मियों की भी व्यवस्था की गई है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि मेला शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।




