
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज एक फूल के पौधे पर बच्चे द्वारा पेशाब किए जाने की बात पर दो सगे भाइयों के बीच ऐसा खूनी झगड़ा हुआ कि एक की जान चली गई। इस सनसनीखेज वारदात में बड़े भाई ने अपनी पत्नी और बेटे संग मिलकर छोटे भाई की लाठी-डंडों से बेहरमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना चोपन थाना क्षेत्र के बेलदहा गांव की है। यहां रहने वाले दो सगे भाई राजेंद्र और वीरेंद्र के बीच पहले से ही संबंध मधुर नहीं थे। दोनों परिवारों के बीच अक्सर कहासुनी की नौबत आ जाती थी। इस बार विवाद की वजह बना फूलों का एक पौधा, जिस पर वीरेंद्र के छोटे बेटे ने पेशाब कर दिया। बस इसी बात ने बड़े भाई राजेंद्र के घरवालों का खून खौला दिया।
बताया जा रहा है कि फूल के पौधे पर पेशाब करना बड़े भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई वीरेंद्र पर हमला बोल दिया। घर के आंगन में ही लाठी-डंडों से उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान वीरेंद्र की पत्नी और बच्चे बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीटा।
गंभीर हालत में वीरेंद्र को पहले चोपन के सीएससी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वीरेंद्र को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। उधर, घटना की खबर मिलते ही आरोपी राजेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई कि मारपीट के दौरान जब पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो राजेंद्र ने उन्हें भी पीछे हटने के लिए झाड़ दिया। अपने बेटे की हत्या को रोकने की कोशिश पिता नाकाम रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों—राजेंद्र, उसकी पत्नी और बेटे—के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीओ डॉ. चारू द्विवेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं और पूछताछ शुरू हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद वीरेंद्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और हर कोई इस निर्मम कांड से सन्न है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलवाई जाएगी।