आज नगर निगम पर हल्ला बोल दोपहर 01 बजे ।*काले लाइसेंस को समाप्त करें
नगर निगम द्वारा देहरादून में लाइसेंस राज स्थापित करने के उद्देश्य* से एक लाइसेंस फीस का प्रस्ताव रखा गया है । जो कि व्यापरियों के हित में नहीं हैं।
यह भारी भरकम लाइसेंस फीस ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 प्रतिवर्ष तक अलग-अलग व्यापार के अनुसार है ।
व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह लाइसेंस राज व्यापारियों को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है । यदि समय रहते हैं इसे ना रोका गया तो यह भविष्य में अभिशाप बन जाएगा ।*
व्यापार मंडल ने व्यापरियों से अपील की है कि आप सभी अपने साथियों के साथ कार्यक्रम अनुसार नगर निगम दोपहर एक बजे नगर निगम पहुंचकर इस लाइसेंस नीति का विरोध करें। अपील कर्ताओं में दून उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के
अनिल गोयल (संरक्षक)
विपिन नागलिया (अध्यक्ष)
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष)
डी डी अरोड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
सुनील मेसोंन (महासचिव)
*द्रोण गुलाटी (युवा अध्यक्ष)*
कमलेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)
मोहित भाटिया (सह सचिव) मुख्य रूप से शामिल है।