
आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा स्थित शीतल कुंज में जूता कारीगर सनी की आत्महत्या के मामले में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर मंदिर में शादी की। इसके बाद उत्पीड़न किया, जिससे परेशान होकर सनी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मूलरूप से माईथान निवासी सनी डेढ़ साल से राहुल नगर, शीतल कुंज में किराए पर रह रहा था। 28 अप्रैल को वह फंदे पर लटका मिला था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की मां आगरा से बाहर थीं। घटना के 3 दिन बाद मां सुनीता पुलिस के पास पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से बेटे के उत्पीड़न की शिकायत की।
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बेटे सनी के साथ एक युवती लगभग दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती ने प्यार का झूठा नाटक किया। बेटे से मंदिर में शादी कर ली। तब से ही डाॅली और उसके परिजन बेटे को परेशान करने लगे। विरोध पर उन्हें भी परेशान करते थे। इससे आहत होकर ही सनी ने आत्महत्या कर ली। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।