
मेरठ। सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की जमानत अर्जी शनिवार को न्यायालय अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने खारिज कर दी। बबलू ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उनके भाई सौरभ राजपूत ने वर्ष 2016 में मुस्कान रस्तोगी से शादी की थी। मुस्कान के उसके प्रेमी आरोपी साहिल शुक्ला के साथ भी संबंध थे। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर तीन मार्च की रात सौरभ की हत्या कर दी थी।
आरोपियों ने शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में छुपा दिए थे। आरोपियों की जमानत याचिका में अधिवक्ता रेखा जैन ने कहा कि मुस्कान गर्भवती है, इस आधार पर उसे जमानत प्रदान की जानी चाहिए। अभियोजन पक्ष ने कहा कि हत्या बेहद निर्मम रूप से की गई है। घटना में प्रयोग हुए चाकू, ड्रम आदि की आरोपियों की निशानदेही पर बरामदगी हुई है। मुस्कान के माता-पिता ने उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। गर्भवती होने से हत्या व उसके अपराध की गंभीरता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर जमानत का पर्याप्त आधार न पाते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।
लोहियानगर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार रात हथियार के बल पर स्क्रैप व्यापारी जाहिदुल से झुग्गी में घुसकर 40 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। लोहियानगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी जाहिदुल ने पुलिस को बताया कि वह स्क्रैप का काम करता है। शनिवार रात वह अपनी झुग्गी में मौजूद था। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश जबरन उसकी झुग्गी में घुस गए।
जहां उन्होंने पीड़ित को हथियार दिखाया। इसके बाद 40 हजार रुपये लूट लिए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम बदमाशों को तलाश रही है। टीपीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की गई। दुकान का शटर डालकर अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पीड़िता बालिका घर के पास साइकिल चला रही थी। पास में ही चाय की दुकान चलाने वाले अरविंद उर्फ पप्पू बालिका को बहलाकर दुकान के अंदर ले गया। बालिका के शोर मचाने पर लोगों ने शटर खोल दिया। एसपी सिटी आयुष कहना है कि बालिका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल थाना क्षेत्र में पार्टी के बाद गांव अम्हेड़ा सानी निवासी प्रिंस को कार में अगवा कर पांच युवकों ने बुरी तरह पीटा। उससे मोबाइल और नकदी लूट ली। अधमरा कर उसे सड़क पर फेंक गए।
पीड़ित ने होश में आने के बाद परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। किठौर क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा सानी निवासी राजकुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 29 अप्रैल की रात करीब 11 बजे विकास नाम के व्यक्ति का फोन उनके पास आया। उसने बताया कि तुम्हारा बेटा प्रिंस जागृति विहार एक्सटेंशन में बेहोशी की हालत में पड़ा है। वैगनआर कार सवार करीब 5 लड़के उसे अधमरी हालत में यहां फेंक गए। उस व्यक्ति ने पुलिस को भी फोन कर दिया था। प्रिंस को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
होश में आने के बाद प्रिंस ने बताया कि भावनपुर क्षेत्र के भोपाल विहार निवासी हर्ष खटीक और साहिल कश्यप उर्फ बैंगन व तीन अज्ञात युवकों ने कुटी चौराहा स्थित होटल में उसके साथ पार्टी की। इसके बाद आरोपी उसे अपनी कार में ले गए। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों ने उससे मोबाइल और सात हजार की नकदी लूट ली। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश किया जा रहा है। टीपीनगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रेन में बैठे युवक का आईफोन बदमाशों ने खिड़की से अंदर हाथ डालकर लूट लिया और फरार हो गए। परतापुर निवासी गौरव पाठक शुक्रवार शाम परतापुर स्टेशन से ट्रेन में सिटी स्टेशन जा रहा था।
वह खिड़की के पास बैठा था। रास्ते में पारचा चौक के पास दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका आईफोन लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। फतेहउल्लापुर रोड के हैंडलूम व्यापारी आफताब ने आईडीबीआई के बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों पर फर्जी चेक लगाकर खाते से 6.83 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रबंधक समेत 13 के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 861 फतेहउल्लापुर रोड निवासी हैंडलूम व्यापारी आफताब ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि उनका शिवाजी रोड के पास नील कमल बिल्डिंग में मौजूद आईडीबीआई बैंक में खाता है।
गत वर्ष सात अक्तूबर को उनके मोबाइल पर चेक बाउंस होने का मेसेज आया था। जिसके बाद वह मामले की जानकारी के बाद बैंक मैनेजर से मिले थे। मगर बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों मोहम्मद नदीम, जुबैर, अरशद, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद इनाम, एमए हैंडलूम के मालिक सहित 13 आरोपियों ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर चेक बुक जारी कराई। इसके बाद कई बार में 6.83 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जिले के एक विवि की एक छात्रा के फोटो व्हाट्सएप पर वायरल कर बदनाम करने का प्रयास किया गया। आरोपी ने सांप्रदायिक रंग देने के लिए इसके साथ कैप्शन भी लिखा। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल थाना पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। विवि में जूलॉजी (ऑनर्स) की छात्रा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल को कक्षा समाप्त होने के बाद वह सहपाठियों के साथ घर जा रही थी। विवि की सामने वाली सड़क पर एसबीआई के पास बाइक सवार दो लड़कों ने मोबाइल से उनके फोटो खींचते हुए प्रतीत हुए। अगले दिन छात्रा को पड़ोसी ने बताया कि उसका फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है।
इसमें मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के का एंगल देकर प्रेम प्रसंग की बात लिखकर चरित्र हनन और छवि खराब करने की कोशिश की गई। इससे वह मानसिक तनाव में है। पीड़िता ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।