
कानपुर। कानपुर देहात में रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर में स्थित एक ऑटो पार्टस बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल के दो वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्टरी में लाखों रुपये कीमत का सामान जल गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना की जानकारी ली।
रायपुर में सुरेश पुरी की ऑटो पार्टस व वाहन पर पेंट करने की फैक्टरी है। मंगलवार की सुबह बजे फैक्टरी में लगे एग्जास्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। फैक्टरी मालिक ने बताया कि आग से उनका लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं सूचना पर कानपुर से दो व भोगनीपुर से एक दमकल वाहन को भी मौके पर बुला लिया गया था। मौके पर एसपी, सीओ व थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच की। एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने पर जांच की है। आग से बचाव के इंतजाम में लापरवाही सामने आई है। फायर विभाग की एनओसी भी फैक्टरी के पास नहीं है।