
जालंधर। जालंधर के थाना मकसूदां के अधीन आते डॉ. बीआर अंबेडकर एनआईटी कॉलेज में प्रोफेसर के बेटे ने 8वीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था और उसका इलाज करवाया जा रहा है। मृतक रजत पुत्र राजकुमार पाटियाला की एक अकादमी में पढ़ता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पटियाला अकादमी से रजत के पिता को फोन आया कि रजत काफी डिप्रेशन में है। इसी कारण एनआईटी में प्रोफेसर राजकुमार उसे अपने पास ले आए। पुलिस के मुताबिक रजत की डिप्रेशन की मेडिसिन चल रही थी। रजत ने शुक्रवार को एनआईटी की इमारत में 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रख दिया है तथा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की तरफ से परिवारिक सदस्यों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं और चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज का पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है।

                        




