
बुलंदशहर। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री 17 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे घर से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी।
घर वापस आते समय गांव का ही आदिल अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी पुत्री को जबरदस्ती कार में डालकर कहीं ले गया। इस पूरी घटना को उसके पुत्र और एक पड़ोसी ने अपनी आंखों से देखा और घर आकर दी। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक के पिता को जानकारी दी।
जिस पर उसके पिता ने इस बारे में किसी भी जानकारी से इंकार किया है। साथ ही जानकारी मिलने पर उन्हें अवगत कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद उन्होंने हर जगह अपनी पुत्री को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।
पीड़ित के पिता ने अवगत कराया है कि 24 अप्रैल 2025 को उसकी पुत्री की बारात हापुड़ से आने वाली है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक आदिल और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।