
कर्नाटक के दावणगेरे के एसपीएस नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी की मौत के बाद युवक ने पहले अपने दोनों छोटे-छोटे बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. इसके साथ ही दीवार पर खून से अपनी पत्नी का नाम लिखा.
35 वर्षीय उदय ने पहले अपनी चार साल की बेटी सिंधुश्री और तीन साल के बेटे श्रीजय की हत्या की. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, कुछ महीने पहले उदय की पत्नी की किसी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से उदय डिप्रेशन में रहने लगा था. इसके बाद उसने 10 अप्रैल, गुरुवार को अपने ही बच्चों की हत्या कर दी. उसने खुद आत्महत्या करने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा.
यही नहीं उसने फांसी पर चढ़ने से पहले दीवार पर खून से अपनी पत्नी के नाम के साथ लिखा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं हेमा.” उदय हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुका के चालणारे का रहने वाला था. हेमा भी वहीं रहती थी. उदय और हेमा को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली थी. उनकी शादी को ज्यादा साल नहीं हुए थे. दोनों के दो बच्चे थे, लेकिन 8 महीने पहले उदय की पत्नी हेमा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से उदय बुरी तरह से टूट गया था और डिप्रेशन में चला गया था. वह हर वक्त परेशान रहता था.
वह अपने दुख से उभर नहीं पा रहा था. इसलिए उसने मरने का फैसला किया, लेकिन उसके मरने के बाद उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा. ये सोचकर उसने पहले बच्चों की हत्या की और फिर खुद की जान ले ली. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन आत्महत्या करने से पहले उसने दीवार पर खून से अपनी पत्नी के नाम के साथ लिखा कि वह उसे बहुत प्यार करता है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.