
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जब ताबूत को दफनाने के लिए कब्र तक ले जा रहा पूरा परिवार अचानक ताबूत के साथ ही कब्र में समा गया. इस अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 21 मार्च को फिलाडेल्फिया में अपने घर पर हृदय रोग से संबंधित बीमारी की वजह से बेंजामिन एविलेस की मौत हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद जब उन्हें ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में दफनाया के लिए ले जाया जा रहा था, तभी शोकाकुल परिवार ताबूत समेत कब्र में जा गिरा. इस हादसे में लोगों के पैर, हाथ और पीठ में काफी चोटें आईं. इस घटना को एविलेस के परिवार के बाकी लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया.
हालांकि, सबसे बुरा एविलेस के बेटे बेंजामिन के साथ हुआ जो कब्र के अंदर उनके ताबूत के नीचे फंस गया. मृतक की सौतेली बेटी मैरिबेले रोड्रिगेज ने एबीसी6 को बताया, “ताबूत उसके ऊपर पड़ा था और वह नीचे बेहोश पड़ा था. उसका चेहरा मिट्टी में धंसा हुआ था.” इस हादसे को लेकर मृतक का परिवार काफी भड़का हुआ है. उन्होंने इस अजीबोगरीब घटना के लिए कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार गृह को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कब्रिस्तान और अंत्येष्टि गृह से माफी मांगने और मुआवजा देने को कहा है.
अंतिम संस्कार के इस वीडियो को एक्स पर @CollinRugg नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 66 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- ये खौफनाक था. दूसरे ने कहा- यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसने शोकाकुल परिवार को और अधिक पीड़ा दी है.