
मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां विक्रांत भैरव के मंदिर में भगवान की प्रतिमा पर चढ़कर एक शख्स सिगरेट पीकर रील बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद चक्रतीर्थ श्मशान घाट स्थित विक्रांत भैरव के मंदिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें काले कपड़े पहनकर अघोरी के वेश में एक व्यक्ति भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीते नजर आ रहा था. वहीं वीडियो में वह अपने आप को पुष्पाराज बताते हुए किसी के सामने भी न झुकने की बात कह रहा था.
इसके बाद चक्रतीर्थ पर रहने वाले बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा और इसे वायरल करने वाले राजपाल परमार के साथ ही अघोरी के कपड़े पहनकर वीडियो बनाने वाले अधेड़ को भी ढूंढ निकाला. वीडियो वाले शख्स को बाबा बम बम नाथ के अनुयायियों ने पहले तो खूब पीटा और उसके बाद उस पुष्पाराज को बाबा बमबम नाथ के सामने झुकाया. उसने बाबा बम बम नाथ के पैर पकड़कर अपने कृत्य पर माफी मांगी. वीडियो में नजर आए शख्स का असली नाम यशवंत है, जो विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पी रहा था. इसी का वीडियो ही वायरल हो रहा है.
वहीं अब अधेड़ की मारपीट का वीडियो भी खासी चर्चा में बना हुआ है. उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में विराजित विक्रांत भैरव भगवान पर एक शख्स अधेड़ अघोरी की वेश में मंदिर के अंदर आता है. फिर विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठता है. इस दौरान एक ऑटो रिक्शा वाला और एक युवक वीडियो बना लेता है और पोस्ट कर देता है, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब बाबा बम बम नाथ के अनुयायी अघोरी को ढूंढकर श्मशान ले गए.
उन्होंने अघोरी की पिटाई करना शुरू की तो वहां हंगामा हो गया. चक्रतीर्थ पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने अघोरी की पिटाई से लेकर उसके माफी मांगने तक का पूरा नजारा देखा. शुरुआत में अघोरी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था, लेकिन जब बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों ने उसकी पिटाई की तो उसने अपनी गलती मान ली और बाबा बम बम नाथ से अपने किए पर पछतावा करते हुए माफी मांगी.