देहरादून। केंद्र सरकार के द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन पर उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति ने खुशियां व्यक्त की। कर्मचारी तथा पेंशनर्स संगठन लंबे समय से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। पेंशनर्स ने आशा व्यक्त की है की आम उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं की बढ़ती कीमतों के कारण पेंशनर्स मुश्किल हालतों का सामना कर रहे हैं।
इनकी मांग है की आयोग की सिफारिशें को अगले साल 2026 से लागू किया जाय यह जरूरी है। पेंशनर्स की सेवानिवृत्ति पर विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों तथा सरकारों द्वारा 15 वर्ष के लिए कम्यूटेड की गई पेंशन को 11 वर्ष किए जाने के फैसलों के बाद भी मोदी सरकार द्वारा कोई न्यायोचित औचित्यपूर्ण फैसला अब तक नहीं लिए जाने पर पेंशनर्स ने अफसोस भी जताया है।
खुशियां व्यक्त करने वालो में गिरीशचंद्र भट्ट,चौधरी ओमवीर सिंह,सुशील त्यागी, सुमन सिंह वाल्दिया,एस के नैय्यर, दीपचंद शर्मा, दिनेश भंडारी, एस पी चौहान, नवीन नैथानी, ठाकुर शेर सिंह, दिनेश जोशी आदि हैं।
News Source : सुशील त्यागी (सदस्य सचिव उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति देहरादून )