देहरादून। अब निकाय चुनाव में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं। मैं कॉंग्रेस पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास जताया और WARD-15 ( KARNPUR )से पार्षद प्रत्याशी के रूप में अधिकृत किया। मेंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन मेँ सक्रिय भागीदारी कर अपने दायित्व का निर्वाह किया था यह सर्वविदित है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है।
कॉंग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह अनेक वर्षों से देखते आ रहे है कि करनपुर वार्ड नंबर 15 की जनता कभी पानी के लिए तो कभी बिजली के लिए तरसती रहती हैं। यदि बरसात की बात करें तो वार्ड की गालियां एक नहर का रूप धारण कर लेती हैं जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरि प्रकाश शर्मा ने पूर्व पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी इन गालियों की तरफ ध्यान तक नहीं दिया। बस मैन बाजार में अपने स्कूटर पर इधर-उधर मंडराते देखे गए।
उन्होंने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य KARNPUR WARD को एक स्वच्छ, सुंदर एवं नशा मुक्त बनाना है। जो कार्य पूर्व पार्षद ने अधूरे छोड़ दिये उन्हें शीघ्रताशीघ्र पूरे किए जाएंगे। भाजपा के संबंध में हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह सत्तारुढ़ पार्टी है और हमेशा घोटालों में लिप्त रहती हैं। यह भी देखा गया कि भाजपा अपने पक्ष में सर्मथन जुटाने के लिए शराब व पैसों का सहारा ले रही है। हरि प्रकाश शर्मा बताया कि इस संबंध में महानगर कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत भी की।