Punjab से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के किसानों (Farmers Protest) ने पूरे राज्य में बंद का आह्ववान किया है। जिससे सूबे में बस (Bus) और रेल (Rail) के पहिए थम जाएंगे। किसानों ने ऐलान किया है कि पंजाब में सड़क, हाईवे और रेलवे लाइन पर धरना देंगे। जिससे 30 दिसंबर को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक किसानों ने आज हरियाणा-पंजाब (Punjab) के खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर मीटिंग कर 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी ट्रेनें, बसें और सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे। बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर
बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। वहीं, कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे।
बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे। गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है। पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
तबीयत नाजुक बनी
उधर, फसलों पर MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (गुरुवार) 31वां दिन है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बात भी नहीं कर पा रहे हैं। वह सिर्फ इशारों में ही संवाद कर रहे हैं।