सीतापुर। यूपी के सीतापुर में शनिवार देर रात दुकानों के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ लाश देखकर घरवाले चीख उठे। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।
घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के घरथरी चौराहे के पास की है। यहां पर थाना क्षेत्र के ही पट्टीपुरवा धरमपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (35) की दुकानें बनी हैं। वह दुकानों के बाहर बरामदे में सो रहे थे। सुबह वह नहीं जगे तो आसपास के लोगों ने पास जाकर देखा।
लोगों ने आरिफ को जगाने के लिए रजाई हटाई तो वह खून से लथपथ था। देखकर लोगों के होश उड़ गए। घरवालों और पुलिस को सूचना दी। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।