चंडीगढ़। पंचकूला के कालका में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में रेड की। द डिवाइन वंस इन नेचर नाम के रेस्टोरेंट में रेव पार्टी चल रही थी। जब पुलिस टीम रेस्टोरेंट में पहुंची तो हड़कंप मच गया। वहां करीब 61 लोग मौजूद थे, जो अलग-अलग टेबल में बैठे हुए थे।
डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने 61 व्यक्तियों को पकड़ा है। जांच के दौरान सामने आया कि रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों को बिना परमिट की महंगी शराब परोसी जा रही थी। मौके से 100 पाइपर की 22 बोतलें, 12 गड्डी ताश, 200 मिट्टियां और कुल 3 लाख 69 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा एक लैपटॉप, डीजे मिक्सर और एक बड़ा स्पीकर भी मिला है। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में ले लिया है।
रेस्टोरेंट की पार्किंग में पार्किंग से 20 गाड़ियां मिली हैं। रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन कालका में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। हिरासत से लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।