देवाल (चमोली)। देश- विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा व खूबसूरत पर्यटन स्थल वेदनी बुग्याल का कुंड सूख गया है। वहीं मखमली बुगी व मामचा घास के इस बुग्याल को जंगली सुअरों ने खोद डाला है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के वेदनी बुग्याल प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है। यहां हर साल देश- विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के अंतर्गत वेदनी, ऑली बुग्याल, रूपकुंड, भीकलताल, ब्रह्मताल हैं। इन बुग्यालों में हर साल देश- विदेश के हजारों पर्यटक आते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों से वन विभाग की लाखों की आय भी होती है। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण इस बुग्याल की हालत बिगड़ती जा रही है।
वेदनी बुग्याल के बीच में स्थित वेदनी कुंड इस बुग्याल का मुख्य आकर्षक का केंद्र है। वाण गांव निवासी और पूर्व रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि कुंड गाद से भर गया है। वहीं लीकेज होने से कुंड में पानी ही नहीं है। यही नहीं जंगली सुअरों ने कुंड के आसपास और पूरे बुग्याल में फैली घास को भी खोदकर बुग्याल का स्वरूप बिगाड़ दिया है।
इस कुंड का पर्यटन के साथ धार्मिक महत्व भी है। हर साल अगस्त- सितंबर माह में आयोजित श्रीनंदा लोकजात यात्रा में मां नंदा की डोली कुंड के चारों ओर परिक्रमा करती है। वहीं यात्रा में पहुंचे श्रद्धालु वेदनी कुंड में स्नान कर अपने पित्रों को तर्पण देकर श्राद्ध करते है। सितंबर माह तक यह कुंड पानी से भरा था। लेकिन इन दिनों यह कुंड सूख गया है।