
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां बेटे ने अपनी 100 वर्षीय मां और बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारकर आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना मायापुर थाना क्षेत्र की है।
मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजा उर्फ जसवंत सरदार ने जमीनी विवाद को लेकर खौफनाक कदम उठाया। उसने अपनी 100 वर्षीय बुजुर्ग मां दिलीप कौर और बड़े भाई दर्शन सिंह की हत्या कर दी। राजा ने फार्म हाउस में दोनों को मौत की नींद सुला दिया।
मां और बड़े भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी जसवंत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। लेकिन जिले में डबर मर्डर से कई सवाल उठ रहे है। अपराधियों में शासन प्रशासन का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है।
प्रदेशभर से आए दिन जमीनी विवाद को लेकर कई तरह की घटनाएं सामने आते रहती है। सिस्टम पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश में की जा रही है।







