आपके घर हो हमारे , झगड़े तो कभी भी किसी भी मुद्दे पर होते ही रहते हैं लेकिन सुलह और मोहब्बत भी उतनी ही जल्दी हो जाया करती है लेकिन क्या आप यकीं करेंगे कि पहले कुत्तों को लेकर सोसाइटी में झगड़ों से आगे बढ़ते हुए फिर दो परिवारों के बीच मारपीटऔर अब पति-पत्नी के बीच तनाव का कारण कुत्ता बन गया है। मामला इतना बढ़ गया है कि दोनों थाने पहुंच गए और परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस वालों के पसीने दोनों को समझाने की कोशिश में छूट रहे हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। यहां की एक लड़की की शादी साल 2022 में दिल्ली के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों शांति से रह रहे थे लेकिन पत्नी को पति का डॉग लवर होना पंसद नहीं था। बताया गया कि अब यही डॉग लवर होना दोनों के बीच क्लेश की वजह बन गया है। दरअसल पति को कुत्ते पालने का शौक है, वह विदेशी नस्ल के कुत्ते से प्रेम करता है और अपने घर में रखा हुआ है जबकि पत्नी को कुत्ते बिलकुल पसंद नहीं थे। पति के ऑफिस से आने के बाद एक दिन दोनों में इतना विवाद हो गया कि पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। विवाद के पीछे की वजह थी, कुत्ते का बर्तन ना साफ होना।
पति ऑफिस से घर आया तो देखा कि कुत्ते के खाने का बर्तन साफ नहीं है। उसने पत्नी से सफाई करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर पति आक्रोशित हो गया और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी मायके चली गई और दो महीने से वहीं रह रही है। पहले दोनों थाने पहुंचे और फिर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी ने साफ कह दिया है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है लेकिन या तो कुत्ते रहेंगे या वो। बताया गया कि परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की गई लेकिन बात नहीं बन पाई है। दोनों को कुछ दिन बाद फिर से बुलाया गया और दोनों को समझाने की कोशिश की जाएगी।