अनूपपुर। अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के शिवरी चंदास गांव में अधेड़ का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति तीन दिन से लापता था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया है।
मृतक की पहचान रघुवर सिंह पिता भद्दू सिंह (48) के रूप में हुई है। जिस खेत में उसका शव मिला है वह उसके घर से 100 मीटर दूर है। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर रघुवर की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रघुवर 9 फरवरी की शाम को अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद से वह लापता थे और परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच मंगलवार सुबह बकरी चरा रहे युवक ने खेत में एक शव पड़ा देखा तो ग्रामीणों को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने मृतक के हत्यारों की सूचना देने वाले को 30 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया है।