वाराणसी। उत्तर प्रदेश के काशी में अंतिम संस्कार का अनोखा वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने पिता के मौत के बाद जब अंतिम संस्कार के लिए शव को काशी के घाट पर लेकर गया तो फूल नहीं बल्कि उसने चिता पर शराब, जलती हुई बीड़ी और बनारसी पान चढ़ाया।
यह दृश्य गंगा घाट और महाश्मशान मणिकर्णिका पर मौजूद लोगों के लिए थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाला था। लेकिन बेटे ने पिता के अंतिम संस्कार के समय कुछ ऐसा ही किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मणिकर्णिका घाट के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक आश्चर्यचकित करने वाला नजारा देखने को मिला। जो आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे थे।